हाय दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आप सब का स्वागत है। दोस्तो जैसा कि आप सब लोग जानते ही है कि जिओ फ़ोन बोहोत ही सस्ता है। इस फ़ोन में एंड्राइड फ़ोन के जैसे ही कुछ फीचर्स है। आज इस पोस्ट में हम आपको जिओ फ़ोन की कॉलर ट्यून कैसे हटवाए इसके बारे में बताने वाले है।
तो दोस्तो जैसा कि आप सबलोग जानते कि ज्यादा तर लोगो को कॉलर ट्यून रखना पसंद है लेकिन ऐसे भी कही लोग है जो आपने callertune से बोर हो गए हो। और उन्हें callertune बन्द भी करवाना न आता हो। जिओ फ़ोन एक स्मार्ट यूजर है। जितना आसान callertune को लगाना है उतना ही आसानी उसी कॉलेरट्यून हो हटाना भी है।
Callertune हटाने के लिए 3 तरीके को अपनाना पड़ता है। my jio app, SMS और IVR। आपको सब को तो पता ही है कि जिओ आपको फ्री में callertune देता है। कहि सारे लोग तो ऐसे है जिन्हें फ्री के callertune के बारे में पता ही नही। जिओ फ़ोन के callertune के लिए सावन अप्प का भी इस्मेमाल कर सकते है। तो चलिए देखते है जिओ फ़ोन के callertune को बंद करने के लिये अपको किस स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
My jio app से callertune को कैसे हटाये ?
○सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में माय जिओ अप्प को इपें करना है।
○अब लेफ्ट साइड के मेनू में जाये और माय जिओ ट्यून पर क्लिक करे।
○अब आपके सामने subscrption पेज आएगा caller रिंगटोन बंद करने के लिए deactivate वर क्लिक करे।
○deactivate पेज से आपको yes पर क्लिक करके decativate का confermation करना है।
○अब आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगी और आपके सामने ही आपको confirmation का sms आ जायेगा।
SMS से Callertune कैसे बंद करे
○आपको आपके मोबाइल के sms अप्प को ओपन करना है।
○मैसेज में आपको STOP टाइप करके 56789 पर भेज देना है।
○फिर आपको 1 रिप्लाई आएगा कांफीमशन के लिए आपको 1 लिखकर इसी नंबर पर भेज देना है।
○फिर आपको एक sms आएगा उसमे आपको बताया जाएगा कि आपकी जिओ की callertune बंद हो गयी है।
देखा कितना आसान था जिओ सिम की callertune को बंद करना। अगर आप फिर से callertune लगाना चाहते है तो आप माय जिओ अप्प से ही लगा सकते है। और रिंगटोन बन्द करने के सभी तरीके हमने आपको बताये है। उसमें से कौनसा भी तरीका आप अपने जिओ सिम की रिंगटोन बन्द करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
0 Comments